राजीव तोमर एक जाट पहलवान है. राजीव तोमर का जन्म 31 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मलकपुर ग्राम हुआ ।नवंबर 2011 राजीव तोमर का मनीषा संग विवाह हुआ । राजीव की जीवन संगिनी मनीषा दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

राजीव तोमर को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए 2010 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। राजीव 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
गुरु हनुमान अखाड़े में अपने कोच महासिंह राव से कुश्ती की बारीकियां सीखने वाले राजीव कई बार भारत केसरी भी रह चुके हैं और उन्होंने तीन बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पहलवानों को चित कर भारतीय पहलवान राजीव ने अर्जुन अवॉर्ड के साथ-साथ कई अवॉर्ड से अपनी जादू की झोली भर रखी है, जिसमें कई स्वर्ण पदक के साथ सिल्वर व कांस्य पदक भी हैं।
वर्ष 2005 में ओमान में हुए कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक के साथ इसी वर्ष साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर पदक को भी राजीव ने जीत लिया।
इसके बाद वर्ष 2007 में कनाडा में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक उनके ही खाते में गया। इसके बाद राजीव तोमर ने वर्ष 2008 में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया। साथ ही वर्ष 2009 में जालंधर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप व मुस्तफा गोल्ड कप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और वर्ष 2009 में ही जर्मन में सिल्वर पदक जीता। वर्ष 2009 में अमेरिका में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पदक हासिल कर अपनी झोली भरी।




पहलवान शीतल तोमर 51 किग्रा में खेलेंगी

नोएडा : नोएडा की शीतल तोमर का थाइलैंड में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन वजन लिया गया। वह 51 किग्रा वर्ग में अपना हुनर दिखाएंगी। इसके अलावा, बृहस्पतिवार को उन्होंने अपनी टीम की पहलवानों के साथ कई घंटे तक जमकर अभ्यास भी किया। इस बारे में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के मीडिया प्रभारी संदीप राय ने बताया कि शीतल तोमर से शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में जोरदार टक्कर दे सकती हैं। यह मुकाबला किससे होगा? इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि शीतल तोमर से ईमेल के जरिये ही संपर्क हो पा रहा है।



संदीप तोमर 
एक युवा जाट पहलवान है 

दिसंबर 2012
 29 नवंबर से दो दिसंबर तक  ब्राजील के रियो में आयोजित कोपा ब्राजील फ्रीस्टाइल ग्रीको रोमन और महिला फ्रीस्टाइल अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान संदीप तोमर ने फ्रीस्टाइल में सभी सात स्वर्ण पदक और ग्रीको रोमन में दो स्वर्ण तथा चार कांस्य पदक जीत लिए। भारत ने इस में  कुल 13 पदक जीते।

फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीतने वाले पहलवानों में संदीप तोमर (55 किग्रा),

संदीप तोमर ने 6, दिसम्बर 2013 जोहानिसबर्ग में कुश्ती (55 किग्रा) का स्वर्ण पदकजीतकर 2013 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप के टीम खिताब पर कब्जा किया।

फरवरी 2014 में अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में डेव शुल्ज स्मृति अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुश्ती में संदीप तोमर ने भी प्रभावी प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 57 किग्रावर्ग में कांस्य पदक जीते.

25  फरवरी 2014 
हरियाणा के हिसार जिले के तुहाना गांव में गत 22 व 23 फरवरी को विशाल दंगल का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर से जानेमाने पहलवानों ने प्रतिभाग किया। बागपत से छपरौली अखाड़े से अंतरराष्ट्रीय पहलवान संदीप तोमर ने 60 किग्रा में तथा मनोज कुमार ने 68 किग्रा में चुनौती पेश की। फाइनल में मनोज ने छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के पहलवान जयवीर को तथा संदीप ने इसी स्टेडियम के विशाल को हराकर भारत गौरव का खिताब कब्जाया। आयोजकों ने उन्हें भारत गौरव का पटका, प्रतीक चिह्न व 31 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। 




अंशु तोमर 

Nov 2011राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता 

दिल्ली  के बवाना स्टेडियम में हुई राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की मल्ल को हराकर गोल्ड मेडल विजेता अंशु तोमर को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पलकों पर बिठाया। इस उपलब्धि पर विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि भी मिली।
भारत सरकार की तरफ से दिल्ली के बवाना स्टेडियम में एक से तीन नवंबर तक राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मलकपुर की मल्ल भारत केसरी अंशु तोमर की 72 किग्रा भार वर्ग में 11 बाउट हुई और सभी जीती। फाइनल में हरियाणा की पूजा ढांढा के साथ भिड़ंत में काफी संघर्ष करना पड़ा और राजीव गांधी गोल्ड कप हासिल किया।

Oct 2013 

मलकपुर गांव की अंतरराष्ट्रीय महिला मल्ल अंशु तोमर ने एक बार फिर बाजुओं का दम दिखाकर भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने लगातार पांचवी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इस उपलब्धि पर उनके गांव मलकपुर में जश्न का माहौल है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
गुरु हनुमान की स्मृति में नई दिल्ली के किशनगढ़, महरौली में 20 अक्टूबर को संपन्न हुए दंगल में अंशु ने हरियाणा की सुमन कुंडू को धूल चटा अपनी श्रेष्ठता साबित की। आयोजक धामी पहलवान ने उन्हें 51 हजार रुपये, पटका तथा गदा भेंटकर सम्मानित किया। 

वाराणसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के मल्लों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

मलकपुर की भारत केसरी महिला मल्ल अंशु तोमर ने 72 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल, जौहड़ी कीअंशु तोमर 

Nov 2011राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता 

दिल्ली  के बवाना स्टेडियम में हुई राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की मल्ल को हराकर गोल्ड मेडल विजेता अंशु तोमर को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पलकों पर बिठाया। इस उपलब्धि पर विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि भी मिली।
भारत सरकार की तरफ से दिल्ली के बवाना स्टेडियम में एक से तीन नवंबर तक राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मलकपुर की मल्ल भारत केसरी अंशु तोमर की 72 किग्रा भार वर्ग में 11 बाउट हुई और सभी जीती। फाइनल में हरियाणा की पूजा ढांढा के साथ भिड़ंत में काफी संघर्ष करना पड़ा और राजीव गांधी गोल्ड कप हासिल किया।

Oct 2013 

मलकपुर गांव की अंतरराष्ट्रीय महिला मल्ल अंशु तोमर ने एक बार फिर बाजुओं का दम दिखाकर भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने लगातार पांचवी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इस उपलब्धि पर उनके गांव मलकपुर में जश्न का माहौल है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
गुरु हनुमान की स्मृति में नई दिल्ली के किशनगढ़, महरौली में 20 अक्टूबर को संपन्न हुए दंगल में अंशु ने हरियाणा की सुमन कुंडू को धूल चटा अपनी श्रेष्ठता साबित की। आयोजक धामी पहलवान ने उन्हें 51 हजार रुपये, पटका तथा गदा भेंटकर सम्मानित किया। 

वाराणसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के मल्लों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

मलकपुर की भारत केसरी महिला मल्ल अंशु तोमर ने 72 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल, जौहड़ी की मनु तोमर ने 69 किग्रा वर्ग में रजत पदक, राजन तोमर ने 120 किग्रा वर्ग में रजत पदक झटका।

कुछ और  उभरते हुए पहलवान 
ने 69 किग्रा वर्ग में रजत पदक, राजन तोमर ने 120 किग्रा वर्ग में रजत पदक झटका।

कुछ और  उभरते हुए पहलवान 


मनु तोमर 




मनु तोमर ने दक्षिण अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता है। बागपत जिले की रहने वाली मनु गत पांच वर्षो से कुश्ती लड़ रही हैं। साथ ही कोलकाता में आयोजित सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक विजेता रही थीं। सीसीएसयू से एमए एजुकेशन कर रही मनु इस प्रतियोगिता में गोल्ड को निशाना बना रही हैं। 

23 Nov 2011 
हरियाणा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में जौहड़ी गांव की मल्ल मनु तोमर ने प्रतिद्वंद्वी को हरा कांस्य पदक जीता 




No comments:

Post a Comment